UCEED, CEED Exam 2025 Final Answer Key Out: UCEED, CEED एग्जाम 2025 फाइनल आंसर की जारी
Table of Contents
UCEED, CEED Exam 2025 Final Answer Key Out : UCEED, CEED एग्जाम 2025 फाइनल आंसर की जारी IIT Bombay (Indian Institute of technology Bombay) के द्वारा UCEED (अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन), CEED (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन) एग्जाम के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी UCEED, CEED परीक्षा में शामिल हुए थे। उन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। वो अभ्यर्थी UCEED, CEED की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।
UCEED एग्जाम क्या है?
यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा है। UCEED (अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन फ़ॉर डिज़ाइन) डिज़ाइन में स्नातक करने के लिए आयोजित होने वाली एक प्रवेश परीक्षा है। UCEED परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार IIT बॉम्बे, दिल्ली, गुलावटी, हैदराबाद जैसे संस्थानों से बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des) का कोर्स/डिग्री कर सकते हैं।
CEED क्या है?
यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा है। CEED ( कॉमन एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन फ़ॉर डिज़ाइन) डिज़ाइन में स्नातक उत्तर(Master degree/post graduation) करने के लिए आयोजित होने वाली एक प्रवेश परीक्षा है। CEED परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार IIT बॉम्बे जैसे संस्थानों से मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन (M.Des) का कोर्स/पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा है।
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि UCEED, CEED परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को हुआ था। जिसमें हजारों अभ्यर्थी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। साथ में परीक्षा के लिए 21 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। जिनके आधार पर ही फाइनल आंसर की जारी होगी।
UCEED, CEED Exam 2025 Exam Result Date
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यह जाना जा सकता है कि डिजाइन में प्रवेश के लिए होने वाली UCEED परीक्षा का परिणाम जल्द ही 7 मार्च 2025 तक जारी किए जा सकते हैं। तथा इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए होने वाली CEED परीक्षा के लिए परिणाम (Result) 5 मार्च 2025 तक जारी जाए जाएंगे। परिणाम जांच करने के लिए परिणाम जारी होने के समय पर अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
- SOF IMO Result 2024-25 Declared on sofworld.org {New Result}
- IREDA Recruitment 2025 For 63 posts {New Bharti}
- NIEPA LDC Bharti 2025 {New Bharti}
UCEED, CEED Exam 2025 Final Answer Key Check
IIT Bombay के द्वारा आयोजित होने वाली UCEED, CEED परीक्षा के लिए फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए आपको UCEED, CEED की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने अनाउंसमेंट का सेक्शन दिखाई देगा।
उस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आंसर की PDF डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
जिस पर क्लिक करके आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आप इसका एक प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
ऑप्शन 2 –
नीचे दिए गए लिंक से आप UCEED, CEED Exam 2025 Final Answer Key part A डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
UCEED एग्जाम 2025 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Download Here
CEED एग्जाम 2025 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Download Here