NTPC Green Energy Limited Bharti 2025: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के द्वारा इंजीनियर (RE Civil) के 182 पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Table of Contents
NTPC Green Energy Limited Bharti 2025
NTPC Green Energy Limited के द्वारा इंजीनियर (RE Civil) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो तुरंत ही फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
NGEL Bharti 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
NTPC Green Energy Limited Bharti 2025 के द्वारा उम्मीदवार कि शैक्षणिक योग्यता तय कर दी है जिसमें उम्मीदवार के लिए बीई/बी.टेक, बीएससी, एमबीए पास होनी चाहिए।
SC/ST/PwBD category, the minimum mark in qualifying degree is 50%.
NGEL Bharti 2025 के लिए चयन प्रक्रिया
NGEL के द्वारा उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया उसके इंटरव्यू एवं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट एवं Experience के आधार पर चयन किया जाएगा।
NGEL Bharti 2025 के लिए आयु सीमा
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड(NGEL) के द्वारा इंजीनियर(RE Civil) पदों के लिए आयु सीमा तय कर दी है जिसमें आयु सीमा अधिकतम(max.) 30 वर्ष रखी है
आयु – 30 वर्ष
NGEL Bharti 2025 के लिए कुल रिक्त पद
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) के द्वारा इंजीनियर(RE Civil) पद पर निकाली गई भर्तियां
- इंजीनियर(RE Civil) – 40 पद
- इंजीनियर(RE – Electrical ) – 80 पद
- इंजीनियर( RE – Mechanical ) – 15 पद
- एग्जीक्यूटिव(RE – Human Resource ) – 7 पद
- एग्जीक्यूटिव (RE – Finance) – 26 पद
- इंजीनियर ( RE – IT ) – 4 पद
- इंजीनियर ( RE – Contract & Material ) – 10 पद
कुल – 182 पद
NGEL Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड(NGEL) के द्वारा इंजीनियर(RE Civil) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरु होगी। जो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म apply कर देना है।
- सबसे पहले आपको NTPC Green Energy Limited Bharti 2025 के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उम्मीदवारों को एक मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि sms प्राप्त कर सके।
- सामान्य/EWS/OBC श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को 500/– रूपये का भुगतान करना होगा और SC/ST/PwBD श्रेणी के सदस्यों के लिए आवेदन शुल्क नि: शुल्क रखा है जो ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
- एक बार भुगतान किए गए शुल्क को किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। इसलिए ध्यान से आवेदन करें।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 रखी है।
- फिर आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है एवं उसकी एक प्रिंटआउट अपने पास रख ले।
प्रारम्भ तिथि – 11 अप्रैल 2025
अंतिम तिथि – 1 मई 2025
यह भी पढ़ें –
- Rajasthan Conductor Bharti 2025 Apply Online {New Bharti}
- HPCL Junior Executive Bharti 2025 {New Bharti}
- Delhi CSIR CRRI Recruitment 2025 {New Bharti}
Join WhatsApp Channel | Join Channel |
Join Telegram Channel | Join Telegram |
Official Notification | Download Here |
Apply Now | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Join Channel |