JEE Mains Exam 2025 Admit Card Released : JEE Main 2025 एग्जाम 28 से 30 जनवरी एडमिट कार्ड जारी
Table of Contents
NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के द्वारा आयोजित JEE Mains परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। साथ में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। उनके लिए खुशखबरी है। वो डायरेक्ट NTA की वेबसाइट से JEE एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई Main एग्जाम का समय 28,29,30 जनवरी 2025 रखा गया है।
JEE Main परीक्षा क्या है?
JEE Main परीक्षा NTA के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा है। यह परीक्षा 12 वीं पास कर चुके ग्रेजुएशन में आगे बढ़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए होने वाली परीक्षा है। JEE Main entrance परीक्षा को पास करके अभ्यर्थी BE, B.Tech, इंजीनियरिंग, IIT (Indian Institute of Technology),NIT और साथ में सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा चलाए जा रहे और भी ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में भाग ले सकते हैं।
Admit Card Download
NTA के द्वारा JEE Mains Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी NTA की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ में प्रिंट करवाते समय यह भी ध्यान दें कि आपका एडमिट कार्ड सही तरह से प्रिंट हुआ है। क्योंकि एडमिट कार्ड में कोई भी समस्या होने पर आप परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। इसलिए एडमिट कार्ड और साथ में अपना I’d proof को अवश्य लेकर आएं।
यह भी पढ़ें –
- SOF IMO Result 2024-25 Declared on sofworld.org {New Result}
- IREDA Recruitment 2025 For 63 posts {New Bharti}
- NIEPA LDC Bharti 2025 {New Bharti}
- FMGE Result 2025 Declared {New Result}
- GMRC Recruitment 2025 On Joint General Manager Posts {New Bharti}
- AIIMS Junior Resident Recruitment 2025 {New Bharti
JEE Mains Exam 2025 Admit Card NTA के द्वारा आयोजित JEE Mains परीक्षा के लगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
JEE Mains Exam 2025 का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Download Here
JEE Mains Exam 2025 का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Click Here