HCSL Recruitment 2025: HCSL कोचीन शिपयार्ड के द्वारा ITI पास भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Hooghly Cochin Shipyard Limited (HCSL) के द्वारा पाइप बैंडिंग, क्रेन, वेल्डर कम फिटर, वेल्डर(गैस & इलेक्ट्रिक) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी HCSL Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आप इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
HCSL Recruitment 2025 के लिए पदों की संख्या
HCSL Recruitment 2025 के लिए पदों की संख्या निम्न प्रकार बताई गई है:
Operator (Pipe Bending) के लिए 1
Welder Cum Fitter [Welder/
Welder (Gas & Electric)] के लिए 1
Operator (Crane) के लिए 1
Operator (Plate Preservation) के लिए 1
Welder cum Fitter (Fitter) के लिए 1
इस प्रकार भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 5 रखी गई है।
HCSL Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा
HCSL Recruitment 2025 के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा में अधिकतम छूट 3 वर्ष की OBC कैंडिडेट के लिए तथा 5 वर्ष की अधिकतम छूट SC/ST कैंडिडेट के लिए विभाग द्वारा दी जाएगी।
आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
HCSL Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
Operator (Pipe Bending)
ऑपरेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी को SSLC, ITI – NTC (National Trade Certificate) and All India National Trade Test (National Apprenticeship Certificate) को Pipe/ Plumber के ट्रेड में पास होना चाहिए।
Welder Cum Fitter [Welder/ Welder (Gas and Electric)]
वेल्डर कम फिटर के लिए शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी को SSLC, ITI – NTC (National Trade Certificate) and All India National Trade Test (National Apprenticeship Certificate) को [Welder/ Welder (Gas and Electric)] के ट्रेड में पास होना चाहिए।
Operator (Crane)
ऑपरेटर (क्रेन) के लिए शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी को SSLC, ITI – NTC (National Trade Certificate) and All India National Trade Test (National Apprenticeship Certificate) को Fitter / Machinist/Electrician/ Electronic Mechani के ट्रेड में पास होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में विस्तार से आप शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में जान सकते हैं।
HCSL Recruitment 2025 के लिए अनुभव
HCSL Recruitment 2025 के लिए अनुभवों के बारे में भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है, जो कि इस प्रकार है:
Operator (Pipe Bending)
ऑपरेटर पोस्ट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम 2 वर्ष का Pipe Bending मशीन से कार्य करने का अनुभव निम्न में से किसी जगह का होना चाहिए –
Shipbuilding/Ship repair company या
Engineering Company या
सरकारी या अर्ध सरकारी
Engineering Company / Defence
इच्छित कार्यानुभव
सीएनसी या सेमीऑटोमैटिक पाइप बेंडिंग मशीन को चलाने का ज्ञान।
मशीन हाइड्रोलिक्स/पाइप बेंडिंग मशीन की लेक्ट्रिकल ड्राइंग का ज्ञान।
पाइप मोड़ने के लिए चित्रों का अध्ययन करने का ज्ञान। हिंदी/बंगाली में अच्छा बात करने का कौशल और काम करने का ज्ञान होना चाहिए।
Welder Cum Fitter [Welder/ Welder (Gas and Electric)]
Welder Cum Fitter पोस्ट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम 2 वर्ष का Gas cutting and welding (gas and electric, manual, automatic, MIG/ semi-automatic special welding), gouging, gas and electric brazing, flame heating, chipping and grinding, staging and handling मशीन से कार्य करने का अनुभव निम्न में से किसी जगह का होना चाहिए –
Shipbuilding/Ship repair company या
Engineering Company या
सरकारी या अर्ध सरकारी
Engineering Company / Defence
इच्छित कार्यानुभव
हिंदी/बंगाली में अच्छा बात करने का कौशल और काम करने का ज्ञान होना चाहिए।
Operator (Crane)
ऑपरेटर (क्रेन) पोस्ट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम 2 वर्ष का EOT cranes/Gantry Cranes मशीन से कार्य करने का अनुभव निम्न में से किसी जगह का होना चाहिए –
Shipbuilding/Ship repair company या
Engineering Company या
सरकारी या अर्ध सरकारी
Engineering Company / Defence
इच्छित कार्यानुभव
Electrical VFD basic समाधान का ज्ञान
हिंदी/बंगाली में अच्छा बात करने का कौशल और काम करने का ज्ञान होना चाहिए।
अनुभव संबंधी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें और भर्ती के लिए APPLY करें।
HCSL Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया
HCSL भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में phase 1 में Objective Type Online/Offline टेस्ट और phase 2 में प्रैक्टिकल टेस्ट संबंधित ट्रेड में होना चाहिए।
Phase 1 – ऑब्जेक्टिव टाइप ऑनलाइन/ऑफलाइन एग्जाम 2 पार्ट्स में होगा जनरल (पार्ट्स A) और संबंधित ट्रेड (पार्ट्स B) – 30 मार्क्स
Phase 2 – संबंधित ट्रेड में प्रैक्टिकल टेस्ट – 70 मार्क्स
HCSL Recruitment 2025 के लिए आवेदन फीस
HCSL Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 400 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ में जो भी SC/ST अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए शुल्क का भुगतान 0 रुपए रखा गया है। अर्थात अभ्यर्थी निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
- JEE Main Exam 2025 City Intimation Slip Releasing Soon {New Bharti}
- CTET Result 2024 Declared{New Result }
HCSL Recruitment 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया
HCSL 2025 भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया को 2 phase में रखा गया है। जिसमें प्रथम फेस में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको www.cochinshipyard.in की वेबसाइट पर जाना होगा। तथा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लोगों करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को आपको सही से भरना है तथा डॉक्युमेंट्स को सही से अटैच करके आपको आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
भुगतान के बाद आपका आवेदन कंप्लीट हो जाएगा। जिसका आपको एक प्रिंटआउट अवश्य ले लेना है। जिससे भविष्य में आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
HCSL Recruitment 2025 के आवेदन की अंतिम तिथी:
HCSL Recruitment 2025 में में आवेदन करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025 रखी गई है।
HCSL Recruitment 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Download Here