FMGE Result 2025 Declared: FMGE दिसंबर एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी, रोल नंबर वाइज देखें रिजल्ट
Table of Contents
NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) के द्वारा FMGE (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम) दिसंबर सेशन स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो भी FMGE रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। उन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी का समय आ चुका है। वो परीक्षार्थी NBE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं।
FMGE (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम) क्या है?
NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) के द्वारा FMGE (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम) एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए रखा जाता है। जो कि भारतीय हैं और विदेशों से MBBS की डिग्री कर रहे हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी के पास भारत में अपना मेडिकल सेंटर (प्राइवेट क्लीनिक) का लाइसेंस मिल जाता है। जिससे वो आगे अपना क्लीनिक चला सकता है। और साथ में उसको अपना क्लीनिक खोलने के लिए राज्य चिकित्सा परिषद से पंजीकृत होना जरूरी है।
FMGE Result 2025 : NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) के द्वारा FMGE (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसको परीक्षार्थी उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 45552 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। उनमें से पास या फेल का परिणाम आप ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट आपको pdf की फॉर्म में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें –
- HCSL Recruitment 2025 {New Bharti}
- SOF IMO Result 2024-25 Declared on sofworld.org {New Result}
FMGE Result 2025 कैसे चेक करें?
NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) के द्वारा FMGE एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट पर जाएं।
जहां जाने के बाद आपके सामने रिजल्ट का ऑप्शन मिल जाएगा।
रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीएफ ओपन हो जाएगा। जिसमें आपके सामने रोल नंबर आएंगे।
जिनमें आप अपना रोल नंबर खोज सकते हैं। और अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
FMGE Result 2025 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें – CHECK RESULT