WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IDBI Bank Specialist Officer Bharti 2025 : आईडीबीआई बैंक के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

IDBI Bank Specialist Officer Bharti 2025 :- आईडीबीआई बैंक के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

IDBI Bank Specialist Officer Bharti 2025
IDBI Bank Specialist Officer Bharti 2025

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्तियां का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी बैंक सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते है वो तुरंत ही इन पदों पर आवेदन कर सकते है। जो 07 अप्रैल 2025 को भर्ती का फॉर्म आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

IDBI Bank Bharti क्या है जाने फुल डिटेल्स

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक होता है जिसमें बैंकिग सेवाए और वित्तीय उपलब्ध करता है। जिसकी स्थापना 1 जुलाई 1964 भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के रूप में जानी गई। यह डिजिटल बैकिंग के माध्यम से सेवाए भी प्रदान करता है। जिसके कारण उसे सही तरीके से सेवाए मिलते रहे।

IDBI Bank Bharti 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

आईडीबीआई बैंक के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार रखी गई है जिनके द्वारा अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य हो ।

  • ऑडिट(Audit) & Information System – इसमें अभ्यर्थी को B Tech/ BE in – Information Technology
    (IT) /Electronics & Communications/Software Engineering/ Electronics & Electrical/ Electronics Computer Science/Digital Banking/ BCA/ B.Sc.(Computer Science/ IT) भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए।

  • फाइनेंस अकाउंट्स(FAD) – इसमें भी MBA (Finance)/ICWA/ Chartered Accountants(CAs) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए।

  • लीगल(Legal) – किसी भी से कानून (Law)में स्त्रातक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए।

  • रिस्क मैनेजमेंट(Risk Management) – इसमें MSc (Computer Science)/ MCA / MSc (IT) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए।

  • डिजिटल बैकिंग (Digital Banking) – इसमें B Sc (IT) /B Tech / BE in –
    Information Technology (IT) /Electronics & Communications/Software Engineering/ Electronics & Electrical Electronics/ Computer Science/Digital Banking/BCA सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए।

  • एडमिनिस्ट्रेशन – राजभाषा – इसमें हिंदी के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और अंग्रेजी विषय के रूप में न्यूनतम 60% मार्क्स और CGPA 6.5 या उससे अधिक (55% marks/ CGPA 6 या above for SC/ST/PWD) में ग्रेजुएशन और किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री किसी से भी माध्यम के रूप में हिंदी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए। बाकी की शैक्षणिक योग्यता आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देख सकते है

IDBI Bank Bharti 2025 के लिए आयु सीमा

IDBI Bank Specialist Officer Bharti 2025 पदों के लिए आयु सीमा तय कर दी गई है जो

  • डिप्टी जनरल मैनेजर, ग्रेड D के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष रखी है। इसमें उम्मीदवार का जन्म 02 अप्रैल 1980 से पहले और बाद में नहीं हुआ होना चाहिए। जब 01 अप्रैल 1990 (both dates inclusive)

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रेड C के लिए न्यूनतम आयु 28 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है। इसमें उम्मीदवार का जन्म 02 अप्रैल 1985 से पहले और बाद में नहीं हुआ होना चाहिए। जब 01 अप्रैल 1997 (both dates inclusive)

  • मैनेजर ग्रेड B के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष से 35 वर्ष रखी है। जब 01 अप्रैल 2000 (both dates inclusive)

आयु सीमा में कुछ छूट भी दी गई है जो SC/ST के लिए 5 वर्ष और अन्य वर्ग के सदस्यों के लिए 3 वर्ष रखी है।

IDBI Bank Bharti 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिए गए पदों के लिए उम्मीदवार के चयन के लिए शॉर्टलिस्ट बेस्ड और उसकी योग्यता एवं एक्सपीरियंस(Experience) और पर्सनल इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन ,डॉक्यूमेंट सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।

IDBI Bank Bharti 2025 के लिए आवेदन शुल्क

IDBI के द्वारा इन पदों में आवेदन करने के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क निर्धारित कर दिया है जिसमें SC/ST के सदस्यों के लिए 250/–रूपये रखा है तथा General/EWS/OBC के सदस्यों के लिए 1050/– रूपये रखा है।

SC/ST – Rs. 250/–
(Intimation charges only) including GST

General/EWS/OBC – Rs. 1050/–
(Application fee + Intimation charges) including GST

IDBI Bank Bharti 2025 के लिए रिक्त पद

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया(IDBI )के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिनमें अभ्यर्थी इन पदों का लाभ उठा सके।

  1. डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड D – 8 पद
  2. असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड C42 पद
  3. मैनेजर ग्रेड B69 पद

कुल पद – 119

भर्ती का नाम IDBI Bank Specialist Officer Bharti 2025
आवेदन प्रारम्भ 7 अप्रैल 2025
अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025
चयन प्रक्रिया Skill/इंटरव्यू
आवेदन वेबसाइट https://www.idbibank.in

यह भी पढ़ें –

IDBI Bank SO Recruitment के लिए वेतन

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI )के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए आवश्यक वेतन दिया गया है जो इस प्रकार है

  1. डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड Dइसमें उम्मीदवार की सैलरी ₹102300-2980(4)- 114220-3360(2)- 120940 (7 वर्ष)

Gross emolument for metro cities will be ₹197000/– per month (approx.)

  1. असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड C

₹85920-2680(5)-99320-2980(2)-105280 (8 वर्ष)

Gross emolument for metro cities will be ₹164000/- per month (approx.)

  1. मैनेजर ग्रेड B

₹64820-2340(1)-67160-2680 (10)-93960 (12 वर्ष)

Gross emolument for metro cities will be ₹124000/- per month (approx.)

IDBI Bank SO Recruitment के लिए आवेदन प्रक्रिया

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली हैं जो आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित की गई है। जिसकी अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 तक है।

  1. सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को अप्लाई करना है।

  2. इसमें उम्मीदवार के पास एक G-Mail और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

  3. जिसके द्वारा आपका रजिस्ट्रेशन होगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपको G-Mail या मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।

  4. फॉर्म आवेदन करने की फीस आपको ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करनी होगी। जो डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/ MasterCard / Maestro) और क्रेडिट कार्ड/इंटरबैंकिंग आदि।

  5. फिर आपको मांगे गए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर देना है ।

  6. अंतिम में आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है और इसका एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लेनी है।

Join WhatsApp ChannelJoin Channel
Join Telegram ChannelJoin Telegram
Official NotificationDownload Here
Apply Online Click Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp ChannelJoin Channel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment