Gate Exam 2025 Admit Card Postponed Releasing on 7 January: Gate Exam 2025 के एडमिट कार्ड स्थगित, 7 जनवरी को होंगे जारी
Gate Exam 2025 Admit Card Postponed Releasing on 7 January: IIT Roorkee के द्वारा होने वाली Gate 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को अभी कुछ समय के लिए IIT के द्वारा स्थगित कर दिया गया है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Gate (Graduate Aptitude Test in Engineering)
की परीक्षा का आयोजन IIT और IISC मिलकर करती हैं। तथा कुछ समय पहले Gate 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन करवाए गए थे।
जिनके लिए आवेदन का समय 28 अगस्त 2025 से 11 अक्टूबर 2024 रखा गया था। तथा इस परीक्षा में भाग लेने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे। इसलिए अभ्यर्थियों को बेसब्री से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार था। पर IIT Roorkee के द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।
क्या है Gate Exam ?
Gate परीक्षा का आयोजन साइंस, technology आदि विषयों से स्नाकोत्तर परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए किया जाता है, जो भी अभ्यर्थी स्नातक (बैचलर) डिग्री की परीक्षा पूरी कर चुके हैं। वो इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
GATE परीक्षा में आवेदन करने के लिए, अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
GATE परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गयी है।
GATE परीक्षा में आवेदन करने के लिए, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड से आवेदन करना होता है।
Gate Exam 2025 Admit Card जारी होने की तिथि
IIT Roorkee के द्वारा होने वाली Gate 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को अभी कुछ समय के लिए IIT के द्वारा स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ में ही यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 7 जनवरी 2025 तक एडमिट कार्ड जारी किये जा सकते हैं।
Gate Exam 2025 Admit Card डाउनलोड प्रोसेस
- Gate Exam 2025 Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Gate Exam 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां जाने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड का लिंक मिल जायेगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद में आपको रजिस्ट्रेशन id और पासवर्ड (डेट ऑफ़ बर्थ ) डालकर लॉगिन करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन ओपन हो जायेगा।
- जहाँ से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें। जिससे आपको परीक्षा केंद्र पर कोई दिक्कत नहीं आये।
Also Read –
Gate 2025 Exam के लिए परीक्षा की तिथियां
IIT Roorkee के द्वारा गेट 2025 के एग्जाम के लिए परीक्षा की तिथियां 1,2,15 और 16 फरबरी 2025 रखी गयी हैं। जिसमें परीक्षा का आयोजन दोनों शिफ्ट्स में किया जायेगा। जसिमें सुबह और दोपहर की 2 शिफ्ट रहेंगी।
परीक्षा हॉल में जाने से पहले आपको यह याद रखना होगा कि Personal calculators, घड़ियाँ , पर्स, mobile phones, Bluetooth devices, or electronic/ communication devices किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामग्री को परीक्षा केंद्र पर लेकर नहीं जाना है।
साथ में परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले आपको एडमिट कार्ड, अपना id प्रूफ, तथा साथ में अपने फोटो और ID कार्ड जरूर लेकर आएं।
Gate Exam 2025 Admit Card डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Download Here
Gate Exam 2025 ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Download Here