South Central Railway Bharti 2025: साउथ सेंट्रल रेलवे 10वीं पास भर्ती नोटिफिकेशन जारी
South Central Railway Bharti 2025: साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से 10वीं पास भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आज इस भर्ती के माध्यम से बताया जाएगा की किस प्रकार उम्मीदवार इस भर्ती के लिए फॉर्म आवेदन कर सके। ओर साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं l
South Central Railway Bharti में शैक्षणिक योग्यता
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती के दौरान उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार बताई गई हैं की उम्मीदवार को 10वीं पास जो 50% से उत्तीर्ण होना चाहिए ओर आईटीआई (ITI) डिप्लोमा होना चाहिए तभी उम्मीदवार इस भर्ती में फॉर्म आवेदन कर सकता हैं अन्यथा नहीं l
South Central Railway Bharti 2025 में चयन प्रक्रिया
South Central Railway Bharti 2025 में उम्मीदवार को कुछ इस प्रकार चयन किया जाएगा जिसमें उसकी योग्यता एवं उसके डॉक्युमेंट्स verification ओर मेडिकल के आधार पर उस उम्मीदवार का चयन किया जाएगा एवं डॉक्युमेंट्स verification में कोई दिक्कत आती है तो इसे इस भर्ती से निकाल दिया जाएगा l
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती में आवेदन शुल्क
South Central Railway Bharti 2025 में आवेदन शुल्क कुछ इस तरह रखा गया है कि जो सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 100 रुपए रखा गया है जबकि SC/ST के वर्ग के लिए फ्री रखा गया है जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क कर सकता है l
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती में आयु सीमा
आपकी जानकारी के लिए बता दें किSouth Central Railway Bharti 2025 में उम्मीदवार की कुछ सामान्य आयु सीमा रखी गई है जो 15 वर्ष से 24 वर्ष रखी गई है और कुछ आयु सीमा में छूट दी गई है ताकि उम्मीदवार आगे भी इस भर्ती में फॉर्म आवेदन कर सकें।
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती में कुछ पदों पर भर्तियां कुछ इस प्रकार बताई गई है:
1. Ac mechanic
2.Carpenter
3.Desel mechanic
4. Welder
5.Painter
6.Machnist
7.Fitter
8.Train lighting (electrician)
9.Electronic mechanic
10.Industrial electronic
11.Electrician
12.Machanic machine tool maintenance (MMTM)
13. Power maintenance (electrician)
14.Electrical (S&T) (Electrician)
15.Motor mechanic vehicle (MMV)
16.Air conditioning
South Central Railway Bharti की आवेदन प्रक्रिया
हम आपको बता दे कि इस भर्ती की आवेदन फॉर्म प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कर सके और महिला भी इसमें आवेदन कर सकती है अगर आवेदन फॉर्म में कुछ गलती हो गई तो इस आवेदन फॉर्म को कैंसल कर दिया जाएगा इसलिए ध्यान से उम्मीदवार आवेदन करे ताकि कोई दिक्कत ना हो l
ओर कुछ importent डॉक्युमेंट्स बताए गए हैं जो नीचे दिए है:
1. आधार कार्ड
2. आईटीआई (ITI) डिप्लोमा
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4.10वीं पास मार्कशीट
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख आ चुकी है जिसमें उम्मीदवार फॉर्म आवेदन कर सके l प्रारंभ तिथि 28 दिसंबर 2024 से अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तक होगी l
साउथ सेंट्रल रेलवे के दौरान निकाली गई भर्तियां
साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारो को निकाली गई कुल भर्तियां 4232 है जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l
यह भी पढ़ें –
साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें –Download Here